जमशेदपुर, जनवरी 23 -- पटमदा। शुक्रवार को राज्य संपोषित (एसएस) प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में भारत माता के महान सपूत, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थापित नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने नेताजी के त्याग, साहस और राष्ट्रप्रेम को स्मरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष, अदम्य साहस तथा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" जैसे प्रेरणादायी विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए आज भी मार्गदर्शक है।...