शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना और सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन डॉ. अरुण कुमार यादव ने किया। नाटक में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल का प्रयोग न करने, यातायात संकेतों का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने जैसे संदेश दिए गए। प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार आजाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। डॉ. अरुण कुमार यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि नियमों का पालन जीवन रक्षा का माध्यम है और समाज में जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा क...