पिथौरागढ़, जून 6 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल की 55वीं बटालियन ने पर्यावरण दिवस के अवसर राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर व वाहिनी परिसर में पौध रोपण कर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्यान कम्पनी के सहायक कमांडेंट शिवजी लाल व प्राधानाचार्य प्रमिला बिष्ट ने की। इस दौरान कमांडेंट लाल ने वाहिनी परिसर एवं सीमावर्ती समवायों में वृक्षारोपण किया। जिसमें सैकड़ों छायादार,फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और भावी पीढ़ियों को एक हरित व स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...