चम्पावत, सितम्बर 2 -- चम्पावत। एसएसबी पंचम वाहिनी में खेल दिवस को लेकर तीन दिनी कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एक घंटा खेल के मैदान में थीम पर आधारित तीन दिन तक खेल प्रतियोगिता हुई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और जवानों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता हुई। एसएसबी जवानों ने वाहिनी से पुलिस लाइन तक पैदल जागरुकता रैली निकाली। कार्यक्रम में कमांडेंट डॉ.विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार, ए राजा कुमार और नवनीत कुमार यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...