पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं बटालियन ने तड़ेमिया गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर के दौरान बटालियन के मुख्य चिकित्साधिकारी एसजी डॉ. सौम्या हलदर ने 79 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, और उन्हें दवाइयां वितरित की। चिकित्साधिकारी हलदर ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता व मौसमी रोगों की रोकथाम के प्रति सजग करना है। बाद में चिकित्साधिकारी ने लोगों को साफ पानी,पोषक युक्त भोजन करने व व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...