अररिया, जनवरी 16 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई टिकुलिया बस्ती के पास हुई कार्रवाई 'आई' समवाय जोगबनी की गश्ती पार्टी ने जोगबनी कार्यक्षेत्र अंतर्गत गांव टिकुलिया बस्ती में किया । यह स्थान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी 68) के समीप, भारत की सीमा में करीब 20 मीटर अंदर स्थित है। जहां से 132 बोतल कोडीन सिरप और एक मोबाइल जब्त किया गया । इसके साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। एक तस्कर गिरफ्तार किया गया, उसकी पहचान मो. असगर अली (31) पिता स्व. खलील मियां, निवासी गांव पुरबारी झिरवा, थाना सिमरहा जिला अररिया के रूप में हुई है। जब्त कफ सिरप, मोबाइल फोन एवं गिरफ्तार आरोपी को आगे की का...