पीलीभीत, अगस्त 14 -- भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव बूंदीभूड़ में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल 49 वीं वाहिनी ने बूंदीभूड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय हाई स्कूल अध्यापकों तथा स्कूली बच्चों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली। जिसमें ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर शामिल हुए। इस दौरान पूरा माहौल भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा जैसे नारों से गूंज उठा।नौजलिया के प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम पैदा करना है। इस दौरान एसएसबी के सा.उप. निरीक्षक कृष्ण दत्त शर्मा, मुख्य आरक्षी चेतराम, मुख्य आरक्षी मनीष सिंह राणा, जितेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण...