बगहा, जनवरी 24 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसएसबी 65 वी वाहिनी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में जनसमूह द्वारा वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और नाटक की प्रस्तुतियां दी तथा वाहिनी के कार्मिकों और बिहार पुलिस के प्रशिक्षुओं द्वारा देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। दूसरे चरण में एसएसबी जवानों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। एसएसबी जवानों की तिरंगा यात्रा रैली एसएसबी मुख्यालय से निकाल कर शहर की विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए बगहा बाजार के विभिन्...