चम्पावत, अक्टूबर 4 -- चम्पावत एसएसबी पंचम वाहिनी ने सीमा से नेपाल जेल से फरार एक कैदी दबोचा है। पूछताछ के बाद एसएसबी ने कैदी को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नेपाल में आंदोलन के दौरान कैदी डडेलधुरा जेल से फरार हो गया था। बीते शुक्रवार को एसएसबी ने परशुराम घाट से एक नेपाली कैदी को हिरासत में लिया। एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि हिंसक आंदोलन के दौरान नेपाल की जेल से कई कैदी फरार हो गए थे। इसी को देखते हुए नेपाल सीमा पर एसएसबी सघन निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को कलढुंगा बीओपी के अधीन आने वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति रबर ट्यूब के सहारे काली नदी पार कर भारत में प्रवेश कर रह था। जिसे एसएसबी ने दबोच लिया। पूछताछ में कैदी ने बताया कि वह बीते माह आंदोलन के दौरान डडेलधुरा जेल से फरार हो गया था। पूछ...