अररिया, सितम्बर 1 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । रविवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की विशेष नाका टीम ने गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम किया। जानकारी के अनुसार बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के अंतर्गत कुशमाहा गांव में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 176/1 के पास, भारतीय क्षेत्र के लगभग 1.5 किलोमीटर दूरी पर तस्करी का मादक पदार्थ को जब्त किया । टीम ने 07 किलो गांजा बरामद किया, जिसे नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...