रुद्रपुर, जनवरी 22 -- खटीमा, संवाददाता। 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा सीमावर्ती ग्राम दमगाडा एवं कालापुल में मानव एवं पशु चिकित्सा शिविरों व 'वंदे मातरम् 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान 100 ग्रामीणों चिकित्सकीय सलाह और 22 ग्रामीणों के 72 पशुओं का उपचार और दवाइयों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कमाडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर का डॉ़ बीर बहादुर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) एवं पशु चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. गुरविंद्र जीत सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 'वंदे मातरम्' केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, एकता और स्वतंत्रता संग्राम की चेतना का प्रतीक है। इसके पश्चात जवानों एवं ग्रामीणों द्वारा पूरे सम्मान, उत्साह और देशभक्ति के साथ सम...