सुपौल, अक्टूबर 12 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि । 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की सीमा चौकी कुनौली ने मानव तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया। घटना शुक्रवार की है। इस बाबत कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि जवानों ने संदेह होने पर व्यक्ति को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसकी पहचान नेपाल के सप्तरी जिला स्थित कंचनपुर के मो गुल हसन के रूप में हुई। वह छह एवं सात वर्षीय दो नाबालिग को बहला-फुसलाकर परिवार को बिना बताए भारत से नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति तथा दोनों नाबालिग को कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक अनुराग सहित अन्य एसएसबी जवान भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...