चम्पावत, जनवरी 23 -- चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी और पशुपालन विभाग के मध्य हुए एमओयू के अंतर्गत स्थानीय पशुपालकों ने 35 किलोग्राम जिंदा बकरी की आपूर्ति की गई। इस व्यवस्था के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को 10,500 की आय प्राप्त हुई, जिससे उनकी आजीविका को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि एमओयू के तहत भविष्य में भी स्थानीय पशुपालकों को निरंतर विपणन अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...