किशनगंज, दिसम्बर 22 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार ने एफ कंपनी दिघलबैंक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर मौजूदा हालात के मद्देनज़र उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही कुहासे का फायदा उठाकर तस्कर एवं राष्ट्र तथा समाज विरोधी तत्व अपनी गतिविधियों को तेज करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुली सीमा को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में गश्ती को और तेज करने तथा सीमा पर अत्यधिक सतर्कता बरतने की नितांत आवश्यकता है।उन्होंने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि जब...