चम्पावत, दिसम्बर 18 -- चम्पावत। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पशुपालन विभाग और पंचम वाहिनी एसएसबी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत पशुपालन विभाग नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की बीओपी में जिंदा बकरी, भेड़, मुर्गियां और मछली की नियमित आपूर्ति करेगा। एमओयू में एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने हस्ताक्षर किए। दोनों के बीच करार होने से सीमांत के पशुपालकों को स्वरोजगार मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...