मधुबनी, सितम्बर 6 -- लौकही। पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने अलग- अलग कार्रवाई कर भारी मात्रा में नेपाली शराब को बरामद कर लिया। लौकही थाना पुलिस ने कोसी नहर साइफन के निकट 360 बोतल शराब को बरामद कर लिया। इसी तरह एसएसबी धनुषी कैम्प के जवानों ने एक चार चक्का वाहन में भरे 486 लीटर शराब को बरामद कर लिया। धंधेबाज वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। इन मामलों में प्राथिमकी दर्ज कर ली गई है। इधर अंधरामठ थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में नेउर के निकट एक बाइक सहित 60 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया। मौके पर एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया। धराये की पहचान सुपौल जिला के भपटियाही थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के नीरज कुमार के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विजय पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ग...