नैनीताल, दिसम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की ओर से शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान पुलिस बल की ड्रिल, शारीरिक फिटनेस, कार्यक्षमता एवं हथियार संचालन का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी संवर्गों थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू एवं परिवहन शाखा के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। महिला, पुरुष एवं यातायात पुलिस की अलग-अलग टोलियां बनाकर हथियार संचालन का अभ्यास कराया गया। हथियार संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा एवं महिला आरक्षी किरन मेहता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी मंजूनाथ ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल के प्रत्येक कर्मी को हथियार संचालन में दक्ष होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति के लिए सदैव तैयार रहन...