भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सावन की पहली सोमवारी से पहले और रविवार को जल भरने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एसएसपी हृदय कांत ने सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। वे रविवार को सुल्तानगंज पहुंचे। एसएसपी ने अस्थायी थाने का जायजा लिया। वहां से प्रमुख गंगा घाट, पार्किंग स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया। सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने को लेकर वहां मौजूद अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। एसएसपी श्रद्धालुओं के बीच भी पहुंचे और उनसे बात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही पहली प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...