धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुलिस लाइन धनबाद में शनिवार को आयोजित पुलिस सभा में एसएसपी प्रभात कुमार शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी ने बारी-बारी से एएसआई, सिपाही और हवलदारों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि पुलिस कर्मियों को जरूरी सुविधाएं मिलें। पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय एक धीरेंद्र नारायण बंका और डीएसपी मुख्यालय दो शंकर कामती के अलावा मेजर सार्जेंट अवधेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...