सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- सिद्धार्थनगर। 28 जनवरी से एक फरवरी तक बीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक महाजन पहुंचे। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसे चाकचौबंद रहे इसे लेकर मातहतों को निर्देश दिया। एसएसपी ने महोत्सव की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले पुलिस बल आदि की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखना होगा। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर नजर रखनी होगी। इस दौरान एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद, सीओ सदर विश्वजीत सौरयान, सीओ यातायात सुजीत कुमार राय, राज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...