मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अचानक मीरापुर थाने पहुँचे और थाना परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। तथा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थानाक्षेत्र में शातिर अपराधियों,हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जांचकर प्राथमिकता के ...