सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। एसएसपी आशीष तिवारी ने महकमें में एक बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 16 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। कई को थानों में तैनाती मिली तो कईं को थानों से हटाकर पुलिस लाइन में विभिन्न इकाई से संबद्ध किया गया है। इनमें दो महिला इंस्पेक्टर भी शामिल है। वहीं, 88 उप निरीक्षकों को भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने महकमें भारी फेरबदल कर दिया। अभी तक थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल रहे बीनू चौधरी की जगह यह जिम्मेदारी अब कोतवाली सदर बाजार में प्रभारी निरीक्षक तैनात रहे रोजन्त त्यागी को सौंप गई है। वहीं, उनकी जगह देहात कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार देख रहे कपिल देव को तैनात किया गया है। हाल ही में कोतवाली बेहट से हटाए गए सूबे सिंह को देहात कोतवाली ...