शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर में एसएसपीएस स्पोर्ट्स कार्निवल छह दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। खेल प्रेमियों और विद्यार्थियों की भारी मौजूदगी के बीच आयोजित समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्निवल के तहत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केंडी सिंह कॉलेज, अल्हागंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मकरंद सिंह इंटर कॉलेज, कलान की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल कौशल और टीम भावना का बेहतरीन परिचय दिया। छह दिनों तक चले इ...