देहरादून, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार। नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए आत्मविश्वास व सामाजिक विकास (एसएसडी) पाठ्यक्रम के अंतर्गत चिन्मय महाविद्यालय के छात्रों ने हरकी पैड़ी पर गंगा सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने गंगा तट की सफाई कर स्वच्छता व सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीषा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप यह पाठ्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ अकादमिक सफलता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। कार्यक्रम सह-संयोजक प्रो आनंद शंकर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में सामाजिक सरोकारों की समझ बढ़ती है, सेवा भाव की भावना जागृत होती है। कॉलेज के प्रा...