अल्मोड़ा, जून 6 -- एसएसजे विवि में राज्यपाल सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को कुलपति और संकायाध्यक्षों व अधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं विवि की समस्याओं से अवगत हूं। साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने से चिंतित भी हूं। उन्होंने बच्चों के लिए आधुनिक तकनीकों की शिक्षा को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने विवि के कुलपति व विभागध्यक्षों को जनसंसाधनों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय को उन्नत बनाने, क्रीड़ा मैदान को बेहतर करने आदि का आश्वासन दिया। उन्होंने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मेटा वॉर, कम्प्यूटर तकनीक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जनसंचार एवं साइबर सुरक्षा के साथ फोरेंसिक विज्ञान क्षेत्र में विद्याथियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनस...