अल्मोड़ा, सितम्बर 10 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में पहली बार निर्मित परिनियमावली के प्रारूप को हिंदी एवं अंग्रेजी में तैयार कर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने सचिव उच्च शिक्षा डॉ रंजीत सिंह को सौंपा। परिनियमावली में विवि से संबंधित नियम आदि समाहित हैं। इसके लिए कुलपति ने पूर्व कुलपति प्रो नरेंद्र भंडारी, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो. डीके भट्ट के सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...