धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को बीएड विभाग की छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया गया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने शिक्षक के महत्व की जानकारी देते हुए शिक्षकों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. सुजाता मिश्रा ने छात्राओं को एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन रीषि रंजना एवं स्वीटी ने किया। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. बिमल मिंज, डॉ शोभा सरिता समेत बीएड विभाग की अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...