गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ताल जहदा में 343 करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी-एसएसएफ) की द्वितीय वाहिनी 50.136 हेक्टेयर भूमि पर मुख्यालय निर्माणाधीन है। यहां आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने में भू-उपयोग बाधा बना तो जीडीए ने भू-उपयोग बदलने की प्रत्याशा में मानचित्र स्वीकृत कर दिया। अब 13.621 हेक्टेयर भूमि का भू उपयोग कृषि से कार्यालय और 4.755 हेक्टेयर का भूमि का उपयोग कृषि से आवासीय करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की गई है। शुक्रवार को जारी विज्ञापन के मुताबिक संशोधनों के संबंध में 15 दिन के अंदर आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। इनका निस्तारण करने के उपरांत ही शासन स्तर पर संशोधन किया जा सकेगा। ग्राम ताल जहदा तप्पा मराछी चंदौर, परगना हवेली तहसील सदर में 20 गाटा,रकब...