रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- सितारगंज। कोतवाली में तैनात एसएसआई विक्रम सिंह धामी का एसआईटी प्रभारी के पद पर स्थानान्तरण हो गया है। रविवार शाम पुलिस स्टाफ व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें विदाई दी। स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं सितारगंज कोतवाली में तैनात हुए एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद मोनियाल का स्वागत किया गया। एसएसआई धामी का सितारगंज में कार्यकाल सराहनीय रहा। यहां कोतवाल सुंदरम शर्मा, एलआईयू इंचार्ज भास्कर बडोला, सरकड़ा चौकी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई जगत शाही समेत कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...