सीवान, दिसम्बर 18 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज फुटबॉल खेल मैदान में आयोजित डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं मौलाना मजरूलहक फुटबॉल टूर्नामेंट न्यू एकता संघ के नेतृत्व में खेले गए लीग मुकाबले में एसएम सीवान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एलएमटी गुठनी को 5-2 से करारी शिकस्त दी। मैच शुरू होते ही एसएम सीवान के खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआत के मिनटों से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। एलएमटी गुठनी के खिलाड़ियों ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन एसएम सीवान की तेज रफ्तार और सटीक रणनीति के आगे वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। इस तरह एसएम सीवान ने 5-2 से मैच को जीत लिया। मौके पर मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही,जिन्होंने हर गोल पर तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रेफरी द्वारा मैच का संचालन निष्पक्ष...