आदित्यपुर, दिसम्बर 26 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा में आयोजित सीपीएल-चौड़ा प्रीमियर लीग का गुरुवार को सफलता पूर्वक समापन हो गया। फाइनल मुकाबला एसएम ब्रदर्श क्रिकेट क्लब और जेबीभीएनएल जगुआर के बीच खेला गया। जिसमें एसएम ब्रदर्श ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष अशोक साव ने किया। इस अवसर पर उप प्रमुख एकराम, शानेवर अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, एसआई कार्तिकेय सिंह, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएम ब्रदर्श क्रिकेट क्लब ने 16 ओवरों में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसमें प्रमोद ने 78 रन की शानदार पारी खेली। विवेक ने 43 रन, हिमांशु ने 33 रन, शहयाद ने 23 रन और अवनी ने 6 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेबीभीएनएल जगुआर की टीम मात्र 98 रन पर ऑल आउट ह...