भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस लेकर शुक्रवार को छात्र शिकायत निवारण कमेटी सहित अन्य कमेटियों की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि कॉलेज में छात्राओं के लिए पीने के पानी, शौचालय सहित अन्य इंतजाम जरूरी रूप से किया जाएगा। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कॉलेज में शिकायत पेटी लगाई जाएगी। उसमें मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...