हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से मेहंदी रचे हाथ (अर्न विद लर्न) कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं ने महिलाओं को मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में छात्राओं ने नशा मुक्त भारत, गौरैया संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, भारतीय सांस्कृतिक परंपरा आदि विषयों पर मेहंदी महिलाओं को लगाई। महाविद्यालय की प्रथम महिला एवं मुख्य अतिथि सुषम लता बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा एवं उनके कौशल संवर्धन को बढ़ावा मिलता है। कहा कि छात्राओं द्वारा मेहंदी के लिए चुने गए सभी विषय यह दर्शाते हैं कि आज प्रकृति और संस्कृति दोनों का ही संरक्षण आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...