इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को वायु प्रदूषण युवा पीढ़ी के लिए बड़ी चुनौती विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सूर्य कान्त ने कार्यक्रम का शुभांरभ किया। डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। प्रो. डॉ. सूर्यकान्त ने कहा जीवन के लिए हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन दोनों बेहद आवश्यक हैं, किंतु यदि हम प्रदूषित वायु में लगातार सांस लेते रहते हैं तब यही प्रदूषित ऑक्सीजन हमारी रक्त वाहिकाओं के माध्यम से शरीर के विभिन्न वाइटल ऑर्गन तक पहुँचकर अनेक गंभीर बीमारियों को जन्म दे देती है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से निमोनिया, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सीओपीडी तथा फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दोगुना तक बढ़ जाता है। पैसिव स्मोकिंग के खतरों पर उन्हों...