इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं नर्सिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने विभिन्न स्थानों का तकनीकी अध्ययन किया।संस्थान के डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर शर्मा ने बताया कि, भ्रमण के पहले दिन छात्र छात्राओं ने दिव्यांग बच्चों के संस्थान आशा निकेतन का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल, पुनर्वास प्रक्रियाओं एवं उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्टाफ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें जल शोधन, ठोस,जलजनित अपशिष्ट प्रबंधन सहित पर्यावरण एवं जल संरक्षण की तकनीकी जटिल प्रक्रियाओं के बारे मे...