आगरा, दिसम्बर 19 -- एसएन हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के जूनियर असिस्टेंट द्वारा प्रस्तुत रिवीजन को सत्र न्यायालय ने स्वीकार कर अवर न्यायालय द्वारा पारित आदेश को निरस्त करके आदेश दिए कि प्रार्थिया को सुनवाई का अवसर देकर पुन: आदेश पारित करें। जूनियर असिस्टेंट के रुप में कार्यरत रितिका कनौजिया निवासी सिकंदरा ने लखनऊ के रहने वाले सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाबत अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी से मुलाकात हुई थी। उसके बाद जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। उसी ने अन्य से मुलाकात कराई थी। षड्यंत्र के तहत उसे स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफे का लालच देकर 18 लाख 524 रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। विपक्षिया ने जनवरी 24 को प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर 12 लाख रुपये ले एक माह ...