बदायूं, जून 3 -- जिला महिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से मरीजों के साथ हो रही वसूली का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। एसएनसीयू में उपचार के नाम पर वसूली की जा रही है। तीमारदारों को बच्चों की गंभीर हालत का भय दिखाया जा रहा है और रेफर करने की धमकी दी जा रही है। मगर सीएमएस ऐसी गंभीर घटनाओं पर गौर नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि पीड़ित तीमारदार शिकायत लेकर भटक रहे हैं। सोमवार को जिला महिला अस्पताल में तीमारदारों ने हंगामा किया और फिर डीएम कार्यालय पर शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बिल्सी के गांव सिद्धपुर चित्रसेन निवासी अजीत पुत्र ओमेंद्र ने शिकायत की है। पीड़ित ने जब एसएनसीयू पर विरोध और हंगामा किया तो सुरक्षाकर्मियों ने समझाया और शांति से अपनी शिकायत करने को कहा। इसके बाद पीड़ित शांत हो गया और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ...