कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एसएनसीयू वार्ड, एनआरसी वार्ड एवं रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित जिम्मेदारों को दिया। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप प्राचार्य से कहा कि राज्य स्तर पर एनएचएम से पत्राचार कर और बेड बढ़ाया जाए। इसके अलावा आवश्यक उपकरणों का अविलंब क्रय सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं। एनआरसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बच्चों को अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा और बेड बढ़ाया जाए। ठंड के दृष्टिगत और हीटर लगाया जाए एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनि...