देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। सदर अस्पताल में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुषमा वर्मा ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा इसके अंतर्गत आने वाले लाभुक मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। विशेष रूप से एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई), कुपोषण केंद्र और पीकू वार्ड में आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी इलाज प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में विचार किया गया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं का अधिकतम लाभ कैसे लिया जा सके। साथ ही योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक राशि का उपार्जन अस्पताल को कैसे प्राप्त हो, इसपर रणनीतियां बनाई गईं। चिकित्सकों और संबंधित कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्डधारि...