धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद सेवा और समर्पण एक सामाजिक संस्था ने एसएनएमसीएच परिसर में नवरात्र के अंतिम दिन 101 कन्याओं का पूजन किया। इसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों की बच्चियां भी थीं। संस्था की अध्यक्ष काजल झा मित्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि असर्फी अस्पताल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक कन्या में माता दुर्गा का दिव्य रूप विद्यमान होता है, इसलिए उनका पूजन करने से घर और जीवन में शांति, सौभाग्य और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रभात रंजन ने कहा कि कन्याओं की पूजा से देवी दुर्गा और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। विशिष्ट अतिथि मौसमी और पुष्पा सिंह ने कहा कि यह अनुष्ठान नारी शक्ति और पवित्रता के प्रति सम्मान है। मौके पर मिल्टन पार्थसारथी, मनीषा सिंह, कुणाल ,संजीव सिंह, सुप्रीति वर्मा, सु...