बेगुसराय, जनवरी 20 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। रोसड़ा-बेगूसराय एसएच-55 किनारे जहां-तहां गड्ढा खोदकर छोड़ देने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और इसका खामियाजा बेगुनाह राहगीरों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। आनंदपुर गांव के निकट बायें साइड फ्लैंक को पांच फीट गहरा खोदकर छोड़ दिये जाने से दर्जनों यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। बीजेपी नेता नवल देशप्रेमी ने डीएम से एसएच-55 किनारे बने सभी गड्ढों को अविलंब भरवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गैस पाइप लाइन कार्यों को लेकर यहां रोड के फ्लैंक की मिट्टी को काटकर पांच- छह फीट गड्ढा बना दिया गया है तथा वहां की मिट्टी को एसएच-55 की सड़क पर ही रख दिया गया है। नतीजन ऐसे स्थानों पर एसएच-55 वन वे का आकार ले लिया है जिसके कारण वहां प्रत्येक दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...