बलिया, अगस्त 27 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह को रिहा करने तथा उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। सियासत भी गरमा गई है। बुधवार को एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, वहीं करणी सेना ने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। मुन्ना बहादुर को रिहा करने के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की मांग भी की। हर विभागीय कार्य में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसई की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच की मांग उठाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि मुन्ना बहादुर को रिहा नहीं किया गया तो जिले भर में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पह...