लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- अधीक्षण अभियंता की कथित प्रताड़ना से टीजी-2 कर्मचारी रामगोपाल की मौत का आरोप लगाते हुए बीते तीन दिनों से चल रहा विद्युत कर्मियों का धरना समाप्त हो गया। सर्किल कार्यालय में पुलिस की मौजूदगी में अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल कर्मचारियों से बातचीत के लिए पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी। अधीक्षण अभियंता और कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच बनी सहमति में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि उनका उद्देश्य काम कराना है, किसी को परेशान करना नहीं। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में पांच कर्मचारी प्रतिनिधियों को कार्यालय बुलाया गया, जहां मांगों पर चर्चा हुई और सहमति बनी। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में कार्य के घंटे निर्धारित करना, सार्वजनिक अवकाश पर कार्य के बदले साप्ताहिक अवकाश देना, बदले की भावना से कार्रवाई न कर...