आगरा, जनवरी 14 -- आईजीआरएस पर हुई शिकायत के निस्तारण को डीआईओएस के लिए अधूरी प्रविष्टियों का एसआर रजिस्टर उपलब्ध कराने के मामले में गंजडुंडवारा के हर नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं लिपिक को नोटिस जारी किया गया है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन में रजिस्टर पूर्ण कर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर प्रधानाचार्य व लिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। गंजडुंडवारा के हरनारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व लिपिक को जारी किए गए नोटिस में डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया है कि आईजीआरएस पर हुई शिकायत के निस्तारण के लिए कालेज से एसआर रजिस्टर मांगा गया था। कालेज के प्रधान लिपिक रमाशंकर, सहायक लिपिक कुलदीप शर्मा ने एसआर रजिस्टर टीसी प्रतिहस्ताक्षरित कराने के लिए प्रस्तुत किया, इसमें अधिकांश पे...