गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वेदांत क्रिकेट एकेडमी पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआर क्रिकेट एकेडमी ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को छह रन से मात दी। पांच विकेट लेने वाले शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 30 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन बनाए। अक्षित ने 56 रन, वीर प्रताप सिंह ने 30 रन बनाए। दिव्यांक को दो विकेट और आदित्य को एक विकेट मिला। लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान पर उतरी वेदांत क्रिकेट एकेडमी की टीम 24 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई। आदित्य चौधरी ने 24 रन, विराट ने 19 और देवांश ने 10 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से शिवम ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। इसके लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...