बोकारो, नवम्बर 18 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह प्लांट परिसर से सोमवार को लोहे की स्क्रैप चोरी करते सुरक्षा गार्ड ने दो महिलाओं को पकड़ा। स्क्रैप कई बोरे में भरकर रखा गया था। लोहे को प्लांट की चाहरदिवारी से टपाकर खेत में इकट्ठा करके रखा गया था। प्रबंधनस्क्रैप को बरामद करके प्लांट ले आया गया जबकि चोरी में संलिप्त दोनों महिलाओं को चन्द्रपुरा पुलिस के हवाले किया गया। वहीं चोरी में शामिल अन्य कई महिला व पुरुष सुरक्षा गार्ड को देखते ही भागने में सफल रहे। लोहा चोर अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे। अंधेरा होते ही स्क्रैप चोरों की चार पहिया वाहन में लोहा को लादकर निकालने की योजना थी। लगातार अन्य कई दिन से इस तरह लोहा निकाला जा रहा था। लेकिन सोमवार को दिन के उजाले में प्लांट परिसर के पूरब दिशा में भारी मात्रा में जमा स्क्रै...