टिहरी, सितम्बर 27 -- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि महासचिव पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्वाचित पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाल कर खुशी व्यक्त की। शनिवार को हुए एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आशीष राणा, उपाध्यक्ष आलोक कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अमन सुयाल ने एबीवीपी के अनुज नेगी को 45 वोट से हराया। सहसचिव पर भी निर्दलीय मांगीलाल मेघवाल ने एबीवीपी की शीतल नेगी को 122 वोट से कोषाध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय आदित्य नौटियाल ने एबीवीपी के आयुष नेगी को 36 वोट से पराजित किया। छात्रा प्रतिनि...