गोड्डा, अगस्त 15 -- मेहरमा, एक संवाददाता: स्थानीय एस आर टी महाविद्यालय धमड़ी के एन एस एस ईकाई 1 द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो महेश्वर इंदवार के साथ प्रो नीरज कुमार, डॉ पल्लवी कुमारी, प्रो नंदलाल पासवान,प्रो एलिजाबेथ मरांडी, डॉ अभय दुबे, प्रो पुनीत सुरीन, डॉ बिपिन कुमार,आदि कई शिक्षकों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर धमड़ी गांव के हर घर में तिरंगा वितरित किया गया । स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए बताया कि स्वतंत्रता हमें अनगिनत कुर्बानियों से मिली है. तिरंगा हमारी एकता,अखंडता, शौर्य, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। इस...