लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी में मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत थीम पर श्रीराम कथा का मंचन किया गया। कार्यक्रम में रमन हाउस, अशोका हाउस, टैगोर हाउस और शिवाजी हाउस के छात्र-छात्राओं ने रामकथा के अलग-अलग प्रसंगों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय प्रांगण प्रभु श्रीराम के जयकारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर शिक्षक राजीव प्रकाश शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श हमारे जीवन पथ को सही दिशा देते हैं। डायरेक्टर मोहित पुरी ने कहा कि हमें सदैव अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि अंततः अच्छाई की ही जीत होती है। कार्यक्रम का संचालन शि...