लखीमपुरखीरी, जून 7 -- पड़रिया तुला कस्बे में चल रहे स्व सोमादेवी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में एसआरएस टाइगर व किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम खन्ना वारियर्स व बिजुआ पेंथर को हराते हुए टूर्नामेंट के फाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार की रात सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खन्ना वारियर्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। खन्ना वारियर्स ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह निर्णय तब गलत साबित हो गया जब किंग्स इलेवन के धमाकेदार बल्लेबाज तुषार वर्मा की आतिशी पारी के 48 रन की पारी खेल डाली। जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 10 और ओवर में 110 दस रन का विशाल लक्ष्य खन्ना वारियर्स को दिया। जवाब में खेलने उतरी खन्ना वारियर्स के चार बल्लेबाज जीरो पर ही आउट होकर वापस आ ...